AMU के 700 छात्रों पर फिर दर्ज हुआ केस, धारा-144 तोड़ने का आरोप

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्रों पर केस करने का मामला जारी है. नए केस दर्ज करने का ताजा मामला दो दिन पहले एएमयू के वाइस चांसलर के खिलाफ नारेबाजी का है.


एएमयू के वाइस चांसलर के खिलाफ नारेबाजी के मामले में पुलिस ने 4 छात्रों को हिरासत में लिया था, जिनमें से एक छात्र को धारा 151 के तहत जेल भेज दिया गया. इस गिरफ्तारी के खिलाफ छात्र की रिहाई को लेकर चुंगी गेट पर छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया था.


प्रदर्शन पर अलीगढ़ पुलिस ने 600 से 700 एएमयू स्टूडेंट्स के खिलाफ केस दर्ज किया है. इन पर धारा 144 उल्लंघन का आरोप है. यह केस 27 जनवरी को दर्ज किया गया. दर्ज केस में कहा गया है कि प्रदर्शनकारी छात्रों ने चुंगी के सामने जमालपुर जाने वाली रोड पर जाम लगा रखा है.


इसे भी पढ़ें--- AMU से निकाले गए छात्र नेताओं पर केस दर्ज, गुंडा एक्ट की भी तैयारी