बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने इस साल जिस अंदाज में होली खेली है उससे एक बात तो साफ हो गई है कि वो होली खेलने में माहिर हैं. अगर आपको अभी भी इस बात में कोई शक है तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो देख लीजिए. वीडियो में प्रियंका The Tonight Show में जिम्मी फैलन के साथ होली खेलती नजर आ रही हैं.
प्रियंका जिम्मी के साथ सिर्फ होली नहीं खेलतीं बल्कि इस मामले में उन्हें पूरी तरह डॉमिनेट करती नजर आती हैं. प्रियंका और जिम्मी का होली खेलते हुए ये वीडियो साल 2017 का है. दोनों के बीच में रंगों से भरी एक ट्रे रखी जाती है और स्टार्ट बोलने के साथ ही दोनों को एक दूसरे को रंग लगाना था. हालांकि ये खेल शुरू होने के बाद इससे पहले कि जिम्मी कुछ समझ पाते प्रियंका ने उनका पूरा चेहरा रंग दिया.
वीडियो काफी फनी है और चेहरे पर एक मुस्कान दे जाता है. जिम्मी का चेहरा पूरी तरह से रंग देने के बाद प्रियंका पीछे हट जाती हैं और जिम्मी उनके चेहरे पर ज्यादा रंग नहीं लगा पाते हैं. इसके बाद प्रियंका जिम्मी के सामने कहती हैं हैप्पी होली और झूमने लगती हैं. प्रियंका चोपड़ा के इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं और ये लोगों को काफी पसंद आया है.
जर्सी के सेट पर बुलेट चलाते दिखे शाहिद, फैंस को याद आया कबीर सिंह
VIDEO: भागते हाथी पर चलाई गोली, गुस्साए रणदीप हुड्डा ने कही ये बात
बता दें कि इस साल प्रियंका और निक ने जमकर होली खेली थी जिसकी तस्वीरें और वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुए थे. तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस रंगों से सराबोर नजर आए थे. हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद कहा जा सकता है कि प्रियंका को न सिर्फ होली खेलना पसंद है बल्कि इस मामले में वह मास्टर भी हैं.