कोरोना संकट: दुआओं के सहारे जारी है शाहीन बाग का anti-CAA प्रोटेस्ट

अल्लाह के कलाम में बहुत बरकत है, बड़ी से बड़ी परेशानी दिल से कुरान को दोहरा के दूर हो सकती है...कहती हैं हिना अहमद जो शाहीन बाग में धरनास्थल पर बैठकर कुरान पढ़ रही हैं. अधखुली आंखों में अल्लाह का ख्याल है और हाथ इबादत में उठे हुए हैं. उन्हें उनका ईमान हौसला देता है कि जैसे दिल्ली की सर्दियां कट गईं, कोरोना के खौफ का दौर भी टल जाएगा.


शाहीन बाग की हिना उन तमाम महिलाओं में से एक हैं जो धरनास्थल पर पिछले कुछ महीनों से डटी हुई हैं कि सरकार सीएए जैसे कानून को वापस लेने की उनकी मांग को मान ले. हालांकि, पिछले महीनों से आज की कहानी काफी बदल चुकी है. पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के खौफ से रूबरू है. हज़ारों की तादाद में चीन, इटली, ईरान समेत दुनियाभर के कई देशों में लोग इस वायरस के प्रकोप से मर चुके हैं.


कोरोना अब भारत में भी पैर पसार चुका है. यहां भी हर रोज इस वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है. केंद्र से लेकर राज्य सरकारें तक सब हाई अलर्ट पर हैं. लोगों में भय है. कई सार्वजनिक कार्यक्रम, संस्थान, आयोजन टाल दिए गए हैं. सरकारें लगातार लोगों को समझा रही हैं कि एकसाथ इकट्ठा होने से बचें ताकि उन्हें संक्रमित होने से बचाया जा सके. ऐसे में शाहीन बाग के धरने का जारी रहना एक बड़ा सवाल और एक ज़रूरी चिंता बन चुका है.



 


लेकिन कोरोना का कहर भी इन महिलाओं के हौसले पस्त नहीं कर पा रहा और यह बहुत चिंता की बात है. धरने पर जमी महिलाओं का कहना है कि जब वे ठंड और बारिश से भी नहीं घबराए तो अब कोरोना या किसी भी बीमारी का उन्हें कोई खौफ नहीं है.


ये भी पढ़ें- बिहार की वो दादी जो दिल्ली आकर बन गईं शाहीन बाग प्रोटेस्ट का चेहरा


सीएए-एनआरसी के खिलाफ 3 महीने से जारी प्रदर्शन में शामिल महिला शगुफ्ता ने कहा कि उन्हें कोरोना से कोई डर नहीं है. प्रदर्शनस्थल पर काफी सावधानी बरती जा रही है, वह मास्क लगाकर पूरे दिन धरना प्रदर्शन पर बैठती हैं. वहीं प्रदर्शनकारी महिलाओं के साथ खड़े आसिफ ने बताया कि उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदर्शनस्थल पर मौजूद महिलाओं और अन्य लोगों को मास्क बांटे हैं. उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रदर्शनस्थल पर एक हजार मास्क वितरित किए गए.


कोरोना का खौफ


भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद शुक्रवार शाम तक बढ़कर 81 पहुंच गई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए हैं. आईपीएल मैच टाल दिए गए हैं. सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी करके भीड़-भाड़ से दूर रहने की हिदायत दी गई है. इस बीच दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पिछले तीन महीने से नागरिकता संशोधन कानून (CAA), नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (NRC) और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं में कोरोना वायरस को लेकर कोई डर नहीं है.