उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित यूपी टेलीलिंक लिमिटेड कंपनी में उस वक्त भगदड़ मच गई, जब कंपनी के तीन पार्टनर के बीच चल रही मीटिंग के दौरान झगड़ा हो गया. इस बीच पहले प्रदीप ने नरेश और राकेश को गोली मारी और फिर खुद को गोली मार ली. घटना ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली इलाके में यूपी टेलीलिंक लिमिटेड कंपनी की है.
ये भी पढ़ें- कोरोना से निपटने की तैयारी, देश भर में 57 सेंटर पर दे सकते हैं सैंपल, देखें लिस्ट
घटना में प्रदीप अग्रवाल व नरेश गुप्ता की मौत हो गई, जबकि राकेश जैन गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
तीनों पार्टनरों के बीच चल रही थी मीटिंग
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर को प्रदीप अग्रवाल, नरेश गुप्ता और राकेश तीनों पार्टनर मीटिंग कर रहे थे, तभी अचानक तीनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और देखते ही देखते यह कहासुनी झगड़े में बदल गई. इसके बाद प्रदीप ने राकेश और नरेश पर गोली चला दी और खुद को भी गोली मार ली.
इस तरह गोली लगने से दो डायरेक्टर्स की मौत हो गई. एक डायरेक्टर ने अपने पार्टनर पर लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं. पुलिस कमिश्नर सहित भारी पुलिस फोर्स ने मौके पर जाकर वारदात के साक्ष्य जुटाए हैं. वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर ली है. वहीं, तीनों पार्टनर के बीच किस बात को लेकर कहासुनी हुई, यह अभी पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: 45 मिनट बाद फिर खुला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में रिकॉर्ड रिकवरी